नई दिल्ली. मौर्या एन्क्लेव में एक महिला ने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर पार्क में फेंक दिया. इसके बाद पुलिस को पति के लापता होने की सूचना दी. जांच में खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का कहना है कि घरेलू हिंसा से मुक्ति पाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया.

 पुलिस के अनुसार, लक्ष्मी देवी नाम की महिला रविवार को मौर्या एन्क्लेव थाने में आई और कहा कि उसका पति भरतलाल एक दिन से लापता है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पति का फोटो लाने के लिए कहा. इस बीच महिला जानकारों के साथ पति को ढूंढ़ने लगी. उसने जेपी ब्लॉक पीतमपुरा स्थित पार्क में पड़े बोरे से पति के शव को ढूंढ़ निकाला. पुलिस के मुताबिक शव के गले पर रस्सी के निशान थे और नाक से खून बहा था. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक भरत लाल अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पीतमपुरा में रहता था. जांच के दौरान लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि उसका पति 9 अप्रैल रात करीब 10 बजे से लापता था, जब वह सब्जी खरीदने बाजार गया था. उसने कहा कि वह भरत की तलाश कर रही थी लेकिन वह कहीं नहीं मिला.

 महिला लगातार पुलिस से झूठ बोलती रही और अपने बयानों को बदलती रही. उसके बयान में कुछ विसंगतियां सामने आईं, जिससे पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस ने बताया कि काफी पूछताछ करने पर उसने अपने पति की हत्या करना स्वीकार कर लिया.

 लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि उसने और भरत ने पंद्रह साल पहले मध्य प्रदेश के महोबा जिले के अपने पैतृक गांव सिलारपुरा गांव में शादी की थी. उसके अनुसार, भरत बेरोजगार था और शराब का आदी था और उसे बार-बार बुरी तरह पीटता था. पति द्वारा बार-बार दी जाने वाली यातना, दुर्व्यवहार और घरेलू हिंसा से तंग आकर उसने उसे मारने का फैसला किया.