कालका. कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर मंगलवार से समर स्पेशल ट्रेन का संचालन बंद हो जाएगा. गर्मी की छुट्टियां खत्म होने और बच्चों के स्कूल खुलने के अलावा बरसात के मौसम की वजह से सैलानियों की कम संख्या को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. यह ट्रेन कालका से सुबह 8.05 बजे शिमला के रवाना होती थी और दोपहर 1.05 बजे शिमला पहुंचती थी.
समर स्पेशल ट्रेन बंद होने के बाद हेरिटेज ट्रैक पर अब छह ट्रेनें ही चलेंगी. हर साल गर्मियों के मौसम में हजारों सैलानी शिमला-कालका रेलवे ट्रैक का लुत्फ उठाते हुए पहाड़ों की रानी शिमला पहुंचते हैं.
गर्मियों में सैलानियों की अधिक संख्या को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन का संचालन करता है. बरसात शुरू होने के साथ ही सैलानियों की संख्या में समें गिरावट आती है. इस समय ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों में ज्यादातर सीटें खाली चल रही हैं. इसके चलते रेलवे ने मंगलवार से समर स्पेशल ट्रेन का संचालन बंद कर दिया है.
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर