मुंबई। फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी है. फिल्म ने मात्र पांच​ दिन में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का बिजनेस किया है. भारत में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 344 करोड़ पहुंच गया. आने वाल दिनों फिल्म की कमाई इजाफे की उम्मीद है.

5 दिन में ‘कल्कि 2898 AD’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन, 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. ये फिल्म जिस तरह कमाई कर रही है, उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कमाई जल्द ही कई नए रिकॉर्ड बना देगी.

सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, 5वें दिन यानि सोमवार को प्रभास की फिल्म ने 34 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है. संडे को आए 88 करोड़ के हिसाब से देखें तो ये करीब 60% की गिरावट है. वीकेंड में नॉर्मल से ज्यादा बड़ा कलेक्शन करने के बाद, कामकाजी दिन बड़ी फिल्मों में इतनी गिरावट आना बहुत नॉर्मल है.

रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को ‘कल्कि 2898 AD’ ने करीब 59.3 करोड़ कमाए थे, उस हिसाब से देखने पर भी फिल्म का मंडे कलेक्शन काफी बेहतर नजर आता है. मंडे कलेक्शन के साथ 5 दिन में ‘कल्कि 2898 AD’ का नेट इंडिया कलेक्शन अब करीब 344 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

‘कल्कि 2898 AD’ के हिंदी वर्जन ने रविवार को करीब 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि मंडे कलेक्शन 17 करोड़ रुपये के करीब रहा. पहले दिन हिंदी वर्जन से 22.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली फिल्म का 5वें दिन भी 17 करोड़ कमाना एक बेहतरीन ट्रेंड है. ‘कल्कि 2898 AD’ अब हिंदी में 128 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है.

किरदारों की बात करें को प्रभास ने भैरवा का किरदार निभाया है जबकि दीपिका पादुकोण ने सुमति का रोल प्ले किया है, जो मजबूत महिला है और कोख में पल रहे बच्चे के लिए संघर्ष करती है. वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वात्थमा की भूमिका में हैं. कमल हासन ने विलेन यास्किन का किरदार निभाया है जबकि दिशा पाटनी रॉक्सी के रोल में हैं. फिल्म में कई स्टार स्पेशल अपीयरेंस में हैं, जिनमें डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा, फिल्म मेकर एस.एस. राजामौली, एक्टर विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर शामिल हैं.