मुंबई। अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 AD की रिलीज में बस कुछ ही समय बचा है। वहीं, अब ताजा जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक कहा जा रहा है कि फिल्म कल्कि 2898 AD आईमैक्स में रिलीज होगी। जी हां, फिल्म के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए इसे आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज किया जाने वाला है। हालांकि इसका असर दर्शकों की जेब पर भी देखने को मिल सकता है क्योंकि इसका असर फिल्म की टिकट पर भी पड़ेगा और वो महंगी हो जाएंगी।
अगर आईमैक्स की बात करें तो ये एक एडवांस टेक्नोलॉजी है। आपको बता दें कि आईमैक्स को इमेज मैक्सिमम के नाम से भी जाना जाता है। अगर इसका इस्तेमाल किसी फिल्म में किया जाता है तो जाहिर सी बात है कि इससे फिल्म देखने का अनुभव बदल जाता है। आईमैक्स फॉर्मेट में हाई रेजोल्यूशन सीन रिकॉर्ड करके दिखाए जाते हैं।
अगर आईमैक्स की बात की जाए तो ये आम सिनेमा से अलग होगा। आम सिनेमा और आईमैक्स थिएटर में सबसे बड़ा अंतर स्क्रीन साइज का होता है, जहां साउंड सिस्टम समेत दूसरी चीजें भी बिल्कुल अलग होती हैं। अगर आईमैक्स स्क्रीन की बात करें तो ये 18 मीटर ऊंची और 24 मीटर चौड़ी होती है और इसकी वजह से ये बेहतरीन विजुअल इफेक्ट देती है, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। अगर कोई फिल्म आईमैक्स में रिलीज हो रही है तो जाहिर सी बात है कि इसकी कीमत भी ज्यादा होगी। जी हां, आईमैक्स फॉर्मेट में फिल्मों की शूटिंग अलग होती है और इसके लिए फिल्म की टीम को काफी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में फिल्म की टिकटें महंगी होना स्वाभाविक है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक