भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार सुबह खुलते ही जैसे किसी गुप्त संकेत को पढ़ लिया था. पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों ने अचानक ऐसी छलांग लगाई, जैसे कोई बड़ी खबर आने वाली हो.

और फिर सस्पेंस से पर्दा उठ गया—कंपनी को ₹989 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है.

Also Read This: Jio-BlackRock की चाल में छुपा है बड़ा दांव, जानिए आखिर क्यों डेट फंड से की म्यूचुअल फंड दुनिया में एंट्री

अचानक आया ये ‘बिग मूव’ आखिर क्या है?

कल्पतरु के शेयर ने 4% की तेजी के साथ उड़ान भरी और ₹1,286 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया, जबकि पिछला क्लोज़िंग ₹1,227 पर था. ट्रेडिंग फ्लोर पर हलचल मच गई. हर कोई पूछने लगा—”क्या हम कुछ मिस कर रहे हैं?”

उत्तर मिला—कंपनी और उसकी इंटरनेशनल सब्सिडियरी को ₹989 करोड़ का नया पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट मिला है. यह केवल संभावित ऑर्डर नहीं बल्कि कन्फर्म अवार्ड है. यानी यह डील अब हकीकत बन चुकी है.

Also Read This: Small Savings Schemes में नहीं बढ़ा एक पैसा ब्याज! क्या PPF-NSC इनवेस्टर्स के लिए खतरे की घंटी

3 महीनों में 23% का रिटर्न — ये तो सिर्फ ट्रेलर था?

  • पिछले 3 महीनों में कल्पतरु के शेयर ने 23% रिटर्न दिया है.
  • 1 महीने में 6% की तेजी और
  • पिछले सप्ताह में ही 2% की बढ़त दर्ज की गई है.

इन आंकड़ों के पीछे छुपा है निवेशकों का भरोसा और कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक.

Also Read This: अमेरिका बन रहा है भारत का नया ATM: आखिर कौन भेज रहा है भारत को अरबों डॉलर? जानिए वो सच्चाई, जिसने सबको चौंका दिया!

ऑर्डर बुक: जितनी बड़ी, उतनी दमदार

  • FY25 में अब तक कंपनी को ₹25,475 करोड़ के नए ऑर्डर मिल चुके हैं.
  • 31 मार्च 2025 तक कुल ऑर्डर बुक ₹64,495 करोड़ तक पहुंच चुकी है.

अब आप खुद सोचिए—जब ऑर्डर बुक इतनी मजबूत हो, तो आने वाली कमाई को लेकर क्या कोई शक रह जाता है?

Also Read This: इस जुलाई बैंकिंग सिस्टम रहेगा सुस्त! लगातार 3-3 दिन बैंक बंद, 13 दिनों तक बढ़ेगी परेशानी

एनालिस्ट का अलर्ट: अब भी मौका है?

  • मार्केट में कल्पतरु का एवरेज टारगेट प्राइस ₹1,308 रखा गया है.
  • यानी, मौजूदा स्तर से देखें तो अभी भी लगभग 7% की अपसाइड बाकी है.
  • 16 में से अधिकांश एनालिस्ट ने इस स्टॉक को “Buy” रेटिंग दी है.

Also Read This: ट्रंप-मस्क में ऐलान-ए-जंगः Elon Musk ने ‘खुली चुनौती’ दी तो आगबबूला हुए अमेरिकी राष्ट्रपति, कहा- ‘तुम्हारी दुकान बंद करनी पड़ेगी…

क्या निवेश का यह आखिरी मौका है?

शेयर बाजार में बहुत कम मौके ऐसे होते हैं जब फंडामेंटल स्ट्रेंथ, ऑर्डर फ्लो और बाजार की धारणा तीनों एक ही दिशा में खड़े मिलते हैं. कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल फिलहाल ऐसी ही स्थिति में है.

989 करोड़ का यह ऑर्डर महज शुरुआत है. असली कहानी अब शुरू हो रही है. शेयर बाजार एक खेल है — समझदारी, धैर्य और सही समय की पहचान का. कल्पतरु प्रोजेक्ट्स में अभी भी पोटेंशियल मौजूद है, लेकिन जैसे हर ट्रेन आखिरी बार स्टेशन छोड़ती है, यह मौका भी स्थायी नहीं है.

Also Read This: शेयर बाजार में लौटी हरियाली: सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, जानिए आज का बाजार ट्रेंड