Kalyan Banerjee Attack On Mahua Moitra: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। कल्याण बनर्जी ने कहा कि महुआ मोइत्रा बहुत नीच स्तर की हैं। न पर बात करना मेरे लिए समय की बर्बादी है। वह महिला मेरे विषय का हिस्सा ही नहीं हैं।

कल्याण बनर्जी के इस बयान से TMC के भीतर की अंदरूनी कलह और भी खुलकर सामने आ गई है। लोकसभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के साथ कल्याण बनर्जी का पुराना झगड़ा रहा है और दोनों नेताओं ने कई मौकों पर एक-दूसरे की खुलकर आलोचना की है।

उन्होंने आगे बताया कि एक समय वह महुआ मोइत्रा की वजह से बहुत नाराज़ हुए थे और उन्होंने “दीदी (ममता बनर्जी)” से भी कुछ बातें कही थीं। हालांकि, अब उन्हें उस बात का पछतावा है। वह समय और ऊर्जा की बर्बादी थी। बनर्जी ने बताया कि एक जूनियर वकील के मैसेज ने इस मामले पर उनकी सोच बदल दी। उन्होंने कहा, “अब मुझे लगता है कि मैंने अपना समय और ऊर्जा बर्बाद की। वह मेरे ध्यान देने लायक नहीं है। मैंने उस पर ध्यान देकर गलती की। अब मुझे यह समझ आ गया है।

पिछले दिनों महुआ के सपोर्ट के लिए देश से मांगी थी माफी

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने पिछले दिनों एक मामले में महुआ को सपोर्ट करने के लिए देश से माफी मांगी थी। कल्याण बनर्जी ने साल 2023 का वीडियो शेयर करके मोइत्रा पर नया निशाना साधा था। साथ ही देश से माफी मांगी थी। 2023 में संसद में जब मोइत्रा पर पैसे लेकर अडानी से जुड़ा सवाल पूछने का आरोप लगा था। इसे लेकर कल्याण ने मोइत्रा का बचाव किया था। अब कल्याण ने कहा, मैं देश से मोइत्रा का बचाव करने के लिए माफी मांगता हूं। कल्याण बनर्जी ने कहा कि मोइत्रा में बेसिक ग्रैटिट्यूड भी नहीं है।

कल्याण बनर्जी ने पोस्ट करते हुए कहा, 2023 में, जब संसद में महुआ मोइत्रा पर हमले हो रहे थे, तब मैं उनके साथ खड़ा था. मैंने ऐसा मजबूरी में नहीं, बल्कि विश्वास के साथ किया था। आज, उन्होंने मुझे स्त्री-द्वेषी (Misogynist) कहकर उस समर्थन का बदला चुकाया है। मुझे देश से माफी मांगनी चाहिए कि मैंने एक ऐसे व्यक्ति का बचाव किया जिसमें स्पष्ट रूप से बुनियादी ग्रैटिट्यूड भी नहीं है। लोगों को उनके शब्दों को देखने दें और उसके अनुसार निर्णय लें।

कहां से शुरू हुई जुबानी जंग

दरअसल महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी एक दूसरे पर शब्द बाण चला रहे हैं। कल्याण बनर्जी ने उनकी मोइत्रा की शादी पर कमेंट किया था और उनको घर तोड़नेवाली और महिला विरोधी कहा था। मोइत्रा ने अपने इंटरव्यू में कल्याण बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘आप सुअर से कुश्ती नहीं लड़ सकते, क्योंकि सुअर को कीचड़ पसंद है और आप गंदे हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत में ‘घोर स्त्री-विरोधी, यौन रूप से कुंठित, भ्रष्ट मर्द’ हैं और संसद में हर पार्टी में ऐसे लोग मौजूद हैं।

इस बयान के बाद कल्याण बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘मैंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में महुआ मोइत्रा द्वारा की गई व्यक्तिगत टिप्पणियों पर ध्यान दिया है। उनके शब्दों का चयन, जिसमें एक साथी सांसद की तुलना ‘सुअर’ से करने जैसी भाषा का इस्तेमाल शामिल है, न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह सभ्य संवाद के बुनियादी नियमों के प्रति गहरी उपेक्षा भी दिखाता है।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m