नालंदा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा जिले के अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी माता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्मृति वाटिका में माता-पिता और पत्नी की आदमकद प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की और देवी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान उन्होंने सभी को नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा।

फरियादियों ने उठाई समस्याएं

कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री बाहर निकले तो कई ग्रामीण अपनी शिकायतें और आवेदन लेकर पहुंच गए। शुरुआत में वे आगे बढ़ गए, लेकिन फरियादियों की लगातार गुहार के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। ग्रामीणों का कहना था कि वे पिछले दो वर्षों से आवेदन दे रहे हैं, फिर भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सीएम के निर्देश के बाद अधिकारियों ने सभी आवेदनों को संज्ञान में लिया।

सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए स्मृति वाटिका और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। बैरिकेडिंग, पुलिस बल की तैनाती और पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में रखा गया। गांव में स्वागत के लिए बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए थे। करीब 45 मिनट के प्रवास के बाद मुख्यमंत्री पटना के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।