कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है. यहां पर एक महिला अपने मासूम नवजात को कचरे में छोड़ कर चली गई. बच्चा जब चीख रहा था उसी दौरान आवारा कुत्तों की नजर उस पर पड़ी और वह उसे नोचने लगे. हालांकि कचरा बीनने वाली एक महिला ने कुत्तों को वहां से भगा कर इसकी जानकारी गरीब नवाज कमेटी को दी. वहीं गरीब नवाज कमेटी के साथ गोहलपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चे का शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
इसे भी पढ़ें ः MP में OBC आरक्षण मामले पर सियासी संग्राम जारी, पूर्व मंत्री ने कहा- कमलनाथ सरकार ने दिया ओबीसी वर्ग को आरक्षण
बताया जा रहा है कि रद्दी चौकी के पास रोजाना की तरह एक बुजुर्ग महिला कचरा बीन रही थी, तभी उसकी नजर एक मृत नवजात पर पड़ी. नवजात के शरीर से खून बह रहा था. अंदेशा लगाया जा रहा था कि आवारा कुत्तों ने उसे नोच दिया है. महिला ने तुरंत ही गरीब नवाज कमेटी को इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें ः सत्ता के विधायक का सत्याग्रह: नारायण त्रिपाठी ने किया धरना प्रदर्शन, कहा- बिजली पर गंभीर नहीं हुए तो शिवराज सरकार का हो जाएगा नाश
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना से कुछ दूरी पर अस्पताल भी है. इससे पहले भी कुछ नवजात बच्चों के शव यहां पर मिल चुके हैं. लोग अंदेशा जताते हैं कि अवैध संबंध से हुए बच्चे जब पैदा होते हैं उन्हें यहां फेंक दिया जाता है. पुलिस के लिए अब यह पहेली बन गया है कि आखिर कौन लोग इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल बच्चे के पोस्टमार्टम के बाद अब गरीब नवाज कमेटी अंतिम संस्कार करेगा.
इसे भी पढ़ें ः MP में नहीं थम रही दबंगों की गुंडागर्दी, यहां आरोपियों ने CMO ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों के साथ की मारपीट