भिलाई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोमवार को दुर्ग जिले के दौरे पर रहे. यहां वे भिलाई के सेक्टर 7 तालाब के शिवधाम में आयोजित महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए. सावन पर्व के अवसर पर सीएम ने भगवान भोलेनाथ की महाआरती की. सीएम भूपेश बघेल ने इस आयोजन के लिए समिति को बधाई दी.

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक के बयान पर कहा कि भरोसे का सम्मेलन को ये धोखे का सम्मेलन बता रहे हैं, जो स्वयं धोखा देने वाले हैं, वे धोखे की बात ना करें. उन्होंने 300 रुपये बोनस देने की बात कही थी, कभी नहीं दिया. आदिवासियों, किसानों, युवाओं, महिलाओं सबको धोखा देने का काम भाजपा की रमन सिंह की सरकार ने किया है. हमारी सरकार ने सभी वादे पूरे किए हैं. इसलिए हम भरोसे का सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं.

इंडिया के बनने से भाजपा घबराई- सीएम

दूसरी ओर राहुल गांधी के लोकसभा में फिर से वापसी करने पर सीएम भूपेश ने कहा कि इंडिया के बनने से भाजपा घबराई हुई है. वहीं राहुल गांधी जी द्वारा हर बार लोकसभा में उठाए जा रहे प्रश्नों से भारतीय जनता पार्टी परेशान थी. इसलिए उन्होंने हर संभव राहुल गांधी की आवाज दबाने की कोशिश की. उनकी सदस्यता रद्द करवा दी गई. लेकिन सत्य की जीत हुई. अब फिर से लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव में भारतीय जनता पार्टी को बेनकाब करेंगे.

बिजली उत्पादन संयंत्रों में विदेशी कोयले का हो रहा इस्तेमाल- सीएम

बिजली बिल वृद्धि के मामले को लेकर सीएम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बिजली उत्पादन वाले संयंत्रों में विदेशों से आने वाले कोयले का इस्तेमाल हो रहा है. जिसके चलते बिजली महंगी हुई है. यह हम पर आरोप न लगाएं. पहले अपने संयंत्रों में देसी कोयले के इस्तेमाल का आदेश जारी करें. उसके बाद बात करें. हम भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को भी हाफ बिजली योजना का लाभ देने की तैयारी कर रहे हैं.