दिग्गज एक्टर और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन (Kamal Haasan) ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ले लिया है. उन्होंने तमिल भाषा में शपथ पत्र को पढ़कर शुक्रवार को संसद भवन में अपनी पारी का आगाज कर लिया है. संसद में कमल हासन (Kamal Haasan) को सुनकर वहां मौजूद सांसदों ने मेज को थपथपाकर उनका जोरदार स्वागत किया है.

कमल हासन ने तमिल भाषा में ली शपथ
बता दें कि कमल हासन (Kamal Haasan) ने राज्यसभा में तमिल भाषा में शपथ पत्र को पढ़कर शपथ ली है. वो पहली बार राजनीति में राष्ट्रीय तौर पर ऐसी भूमिका निभाने जा रहे हैं. उनके राजनीतिक करियर का एक बड़ा कदम है. हिंदी बनाम तमिल भाषा विवाद के बीच कमल हासन (Kamal Haasan) का शपथ ग्रहण काफी चर्चा में रहा. लोगों ने इसे तमिल संस्कृति और पहचान के सम्मान के रूप में भी देखा है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
शपथ लेने के बाद कमल हासन (Kamal Haasan) ने मीडिया से बात करते हुए अपनी इस खास उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा- ‘मुझे बहुत गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है.’ 12 जून 2025 को राज्यसभा के लिए निर्विरोध कमल हासन (Kamal Haasan) के साथ पांच अन्य सांसद को चुना गया था. वहीं, आज उन्होंने शपथ ले ली है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
कब हुई भी एमएनएस की स्थापना
बता दें कि कमल हासन (Kamal Haasan) ने फरवरी 2018 में मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएस) की स्थापना की थी. उन्होंने इसे तमिलनाडु की प्रमुख द्रविड़ पार्टियों डीएमके और एआईडीएमके के विकल्प के रूप में पेश किया था. वहीं, साल 2019 के लोकसभा चुनावों में एमएनएस ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ा और मामूली वोट शेयर हासिल किया, जबकि शहरी निर्वाचन क्षेत्रों में उसका प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा. साल 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में कमल हासन (Kamal Haasan) ने खुद कोयंबटूर दक्षिण से चुनाव लड़ा, जहां वे भाजपा की वनथी श्रीनिवासन से मामूली अंतर से हार गए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक