Prabhas और Deepika Padukone की ‘Project K’ को लेकर बाद अपडेट सामने आया है. इस film में एक ऐसे दिग्गज कलाकार की एंट्री हुई है जो fiilm को और भी रोचक बना देगी. अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी के बाद अब इस फिल्म में Kamal Haasan भी नजर आने वाले हैं. इसके लिए कमल ने मोटी फीस वसूली है.
Kamal Haasan जल्द ही ‘प्रोजेक्ट K’ का शूट शुरू कर सकते हैं. इस खबर के आने के बाद से फैंस में यह चर्चा का विषय है. खबर आ रही है कि कमल फिल्म की शूटिंग अगस्त की शुरुआत में शुरू कर देंगे. हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि इसमें कमल हासन किस रोल में होंगे, लेकिन कुछ लोगों ने यह दावा किया है की इस फिल्म में वह निगेटिव रोल में नजर आएंगे.
Kamal Haasan की मोटी फीस
खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए Kamal Hasan को मेकर्स ने मनमाफिक फीस दी है. इसके लिए उन्होंने ने 150 करोड़ रुपये की फीस ली है. हालांकि मेकर्स ने इसे लेकर कोई भी बयान नहीं दिया हैं. फिल्म की टीम अब कमल हासन को लेकर जल्द ही बड़ा अनाउंसमेंट करने वाले हैं.