दिल्ली। मशहूर अभिनेता कमल हासन भी तमिलनाडु विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। उन्होंने इस बात की घोषणा भी कर दी है।
तमिलनाडु में फिल्म अभिनेताओं का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं है। इसी कड़ी में अब राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अभिनेता से नेता बने कमल हासन कोयम्बटूर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम तेज होता जा रहा है। अब कमल हासन के इस ऐलान के बाद कोयंबटूर दक्षिण सीट पर सबकी नजरें टिक गई हैं।
मक्कल निधि मय्यम एमएनएम ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए यह घोषणा की। इस दौरान कमल हासन ने अपने दिवंगत पिता श्रीनिवासन को भी याद किया। कमल हासन ने भरोसा जताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग उन्हें वोट देकर विधानसभा में पहुंचाएंगे ताकि वह वहां अपने विचार रख सकें। उन्होंने कहा कि मेरे पिता का सपना था कि मैं एक आईएएस अधिकारी बनूं और फिर राजनीति में प्रवेश करूं। मैं कोशिश करूंगा कि अपने पिता के सपने को पूरा करुंगा।