रायपुर. छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दो-दो दावेदार मैदान में हैं. इस वजह से कांग्रेस तीनों राज्यों में डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर विचार कर रही है. एबीपी न्यूज के सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश में कमलनाथ, राजस्थान में अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री होंगे. हालांकि भूपेश बघेल की भी मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए औपचारिक ऐलान करना अभी बाकी है. राहुल गांधी ही इस पर आखिरी मुहर लगनी बाकी है.
मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान में सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री बनाने में कांग्रेस को मुश्किल हो सकती है, क्योंकि माना जा रहा है कि दोनों नेता मुख्यमंत्री के अलावा कोई अन्य पद स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं होंगे. वहीं अभी तक राहुल गांधी ने कहीं भी औपचारिक ऐलान पूरी नहीं की है. क्योंकि तीनों राज्यों के पर्यवेक्षक विधायकों के साथ राय सुमारी कर राहुल को रिपोर्ट सौप चुके है. अब जल्द ही राहुल गांधी तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए नामों का ऐलान कर सकते हैं.
बघेल इसलिए मजबूत दावेदार
- झीरम कांड के बाद कांग्रेस को मजबूती दिलाई.
- भाजपा के खिलाफ हर मोर्चे पर मुकाबला किया.
- लगातार 5 साल तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखा.
- पहली बार कांग्रेस संगठन को बूथ तक ले गए.
- आरोपों के बावजूद चुनाव में पूरी ताकत से प्रचार करते रहे.
सिंहदेव इसलिए प्रबल दावेदार
- प्रभावी घोषणा-पत्र बनाकर नजर में आए.
- सदन में सरकार के खिलाफ लगातार मुखर.
- सरगुजा संभाग में भाजपा का सफाया किया.
- साफ छवि व मिलनसार व्यक्तित्व.
- चुनाव के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में धुआंधार दौरे किए.