Kamal Kaur Bhabhi Murder Case: बठिंडा। लुधियाना की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में बठिंडा पुलिस ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े खुलासे किए. बठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अमनीत कोंडल ने बताया कि इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता अमृतपाल सिंह मेहरो घटना के समय मौके पर मौजूद था और उसने अपने दो साथियों, जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह, के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

UAE भागा अमृतपाल, पुलिस ने शुरू की डिपोर्टेशन की प्रक्रिया

SSP अमनीत कोंडल ने बताया कि पुलिस ने अमृतपाल सिंह मेहरो की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की, जिससे पता चला कि हत्या के तुरंत बाद उसी दिन अमृतपाल अमृतसर हवाई अड्डे से UAE फरार हो गया. पुलिस अब अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क में है ताकि उसे डिपोर्ट करवाकर भारत वापस लाया जा सके. इसके लिए लुकआउट सर्कुलर पहले ही जारी किया जा चुका है.

दो अन्य संदिग्धों की पहचान, एक की तलाश जारी

पुलिस ने इस मामले में दो अन्य संदिग्धों की भी पहचान की है. इनमें से एक का नाम रणजीत है, जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस रणजीत की तलाश में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार किए गए जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. 

3 महीने से रची जा रही थी साजिश

पूछताछ में पता चला कि अमृतपाल सिंह मेहरो पिछले तीन महीनों से कमल कौर भाभी की रेकी कर रहा था. इस दौरान वह अपने साथियों के साथ लुधियाना आता-जाता रहा और कई बार कमल कौर के घर के आसपास होटलों में रुककर उनकी गतिविधियों पर नजर रखता था. पुलिस के अनुसार, इस हत्या की साजिश को बहुत सोच-समझकर अंजाम दिया गया.

कमल कौर भाभी की हत्या 9-10 जून की रात को हुई थी, और उनका शव 11 जून को बठिंडा के अदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में उनकी कार के पिछले सीट पर मिला था. पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण कमल कौर द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए कथित “अश्लील” कंटेंट को लेकर “मोरल पोलिसिंग” था. अमृतपाल और उसके साथियों ने कमल कौर को एक प्रमोशनल इवेंट के बहाने बठिंडा बुलाया और फिर उनकी गला दबाकर हत्या कर दी.

 बठिंडा पुलिस ने इस मामले में जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, और दोनों से पूछताछ जारी है. SSP कोंडल ने बताया कि अमृतपाल के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें काम कर रही हैं. इसके साथ ही, पुलिस ने यह भी जांच शुरू की है कि क्या कमल कौर को पहले दी गई धमकियां इस हत्या से जुड़ी हैं.