भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कोरोना को लेकर सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों पर फिर सवाल उठाया है. कमलनाथ ने मृत व्यक्ति के परिवार को अनुग्रह राशि पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने मृत व्यक्ति के परिवार से किया हुआ वादा अभी तक पूरा नहीं किया है. कमलनाथ ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना

इसे भी पढे़ं : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्राइवेट स्कूल, DPI को सौंपी चाबियां

बता दें कि शिवराज सरकार ने घोषणा की थी कि कोरोना की दूसरी लहर में मृत व्यक्ति के परिवार को 1-1 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जिसको लेकर कमलनाथ ने आरोप लगाया कि किसी भी परिवार को अब तक वह राशि नहीं दी गई है. साथ ही साथ कहा है कि राज्य सरकार तत्काल परिवारों को अनुग्रह राशि दे.

इसे भी पढे़ं : 15 दिन बाद दर्ज किये गए कोरोना से हुई 1478 मौत के आंकड़े, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कमलनाथ ने अपने ट्विट में कहा है कि मध्‍य प्रदेश में कोरोना से मृत व्‍यक्तियों का सरकारी आंकड़ा 10,000 के पार पहुंच गया है, लेकिन किसी परिवार को राज्‍य सरकार ने अब तक 1 लाख रुपये का मुआवजा नहीं दिया है. सरकार तत्‍काल अनुग्रह राशि के लिए नियम बनाए, बजट आवंटित करे और पीडि़त परिवारों को पैसा दे.

इसे भी पढे़ं : इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने फ्री कश्मीर के लिखे स्लोगन, मचा हड़कंप