भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh vidhan sabha chunav 2023) को लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस चुनाव में सभी राजनीतिक दल अपनी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. एक तरफ बीजेपी अपनी जीत को दोहराना चाहती हो तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस 2018 की तरह बीजेपी को फिर शिख्त देने की कोशिश में लगी हुई है. इसी चुनावी माहौल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Jabalpur Visit) जबलपुर के दौरे पर आ रहे हैं. जहां वे कई चुनावी घोषणाएं करेंगे. इधर, पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamalnath) ने ट्वीट कर पीएम मोदी के दौरे को लेकर हमला बोला है.

कांग्रेस ने ‘फर्स्ट टाइम वोटर्स’ का किया अभिनंदन: PCC चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना, युवा मतदाताओं से की ये अपील

कमलनाथ (Kamalnath) ने एक्स (X) पर ट्वीट कर लिखा, ”माननीय प्रधानमंत्री जी आज आप जबलपुर आ रहे हैं और ओंकारेश्वर में एक 9 साल की आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. क्या यह आदिवासी बच्ची महारानी दुर्गावती की वंशज नहीं है?”

कमलनाथ का ट्वीट

उन्होंने आगे लिखा, ”कुछ दिन पहले ही उज्जैन में 12 साल की बच्ची को दरिंदगी का शिकार होना पड़ा. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप रानी दुर्गावती की जयंती पर बेटियों के लिए क्या दो शब्द भी बोलेंगे? मध्य प्रदेश में दिन पर दिन बेटियों पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन आप और आपके मुख्यमंत्री एक शब्द बोलने की स्थिति में नहीं है. यह मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश की बेटियों का दुर्भाग्य है.”

मध्यप्रदेश में आज सियासत का गुरुवार: पीएम मोदी महाकौशल तो प्रियंका गांधी मालवा निमाड़ में भरेंगी हुंकार, आदिवासियों को साधेंगे दोनों दिग्गज

बता दें कि खंडवा जिले के ओंकारेश्वर के पास इनपुन पुनर्वास में 9 वर्ष की मासूम के साथ एक ऑटो ड्राइवर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ऑटो ड्राइवर जावेद मंसूरी ने 9 वर्षीय मासूम को दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. वहीं महाकाल की नगरी उज्जैन में भी एक नाबालिग किशोरी के हैवानियत हुई थी.

गौरतलब है कि पीएम मोदी आज जबलपुर दौरे पर आएंगे. वे यहां 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी रानी दुर्गावती के 500वीं जयंती पर 100 करोड़ की लागत से बने स्मारक के शिलान्यास का आवरण करेंगे. वे लगभग शाम 3 बजे विशेष विमान से जबलपुर पहुंचेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus