शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्ज को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ता है। यह गलत आर्थिक नीतियों और अपरिपक्व निर्णयों की देन है। कमलनाथ ने सीएम मोहन से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश को कर्जमुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में पहल करें।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर कहा- मध्यप्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये 88450 करोड़ रुपये क़र्ज़ लेने जा रही है। इसके पूर्व मध्यप्रदेश पर 3.50 लाख करोड़ से अधिक का क़र्ज़ है। वर्तमान प्रस्तावित क़र्ज़ के बाद मध्यप्रदेश पर लगभग 4.38 लाख करोड़ का क़र्ज़ हो जायेगा। कर्ज में डूबी मध्यप्रदेश सरकार की हालत यह हो चुकी है कि अब इन्हें क़र्ज़ का ब्याज चुकाने के लिए भी क़र्ज़ लेना पड़ता है। यह ग़लत आर्थिक नीतियों और अपरिपक्व निर्णयों की देन है।
उन्होंने आगे लिखा मैं पहले भी कह चुका हूँ कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार लगातार कर्ज लेकर ठेका देने और कमीशन बटोरने में लगी रहती है और जनता पर क़र्ज़ का बोझ बढ़ता जाता है। मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूँ कि प्रदेश की जनता को और अधिक क़र्ज़ के बोझ में दबाने की बजाय प्रदेश पर मौजूदा क़र्ज़ को चुकाने और कर्जमुक्त मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में पहल करें।
आए बढ़ाने के लिए काम क्यों नहीं करती सरकार- नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार आए बढ़ाने के लिए काम क्यों नहीं करती, हमेशा कर्ज लेती रहती है। कृषि अवार्ड तो लेते हैं, लेकिन कृषि से आए कैसे बढ़ाए ? इसे लेकर काम नहीं करती है। अब तक भोपाल, इंदौर मेट्रो का काम पूरा क्यों नहीं हुआ। ये बता नहीं पा रही है, लेकिन सरकार कर्ज लेकर घोटाले कर रही है।
BREAKING: पटरी से उतरी मालगाड़ी, छत्तीसगढ़ से कोयला भरकर राजस्थान जा रही थी
सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर भी उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक मामले में कमजोर है, प्रदेश आर्थिक रूप से कमजोर नहीं है। राज्य की सरकार सिर्फ केंद्र सरकार से आने वाले बजट से चलाना चाह रही है। जबकि शासन को अपने आय के नए साधन ढूंढने चाहिए। नर्सिंग घोटाले को लेकर भी उमंग सिंघार ने सरकार पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक मंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं कर पाई ?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक