शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज से शुरु किये गए मिशन नगरोदय को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का चुनावी स्टंट करार दिया है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि सरकार चुनावी मोड में आ चुकी है। झूठी घोषणाएं, शिलान्यास और करोड़ों की राशि के झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह करने का खेल खेला जा रहा है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा की आहट को देखते शिवराज जी “ मिशन नगरोदय “ के नाम पर एक बार फिर झूठे नारियल फोड़ने निकल पड़े हैं, वे हर चुनाव के पूर्व झूठे नारियल फोड़ने में माहिर है।
सरकार चुनावी मोड़ में आ चुकी है। गुमराह करने वाली झूठी घोषणाएँ , शिलान्यास , भूमिपूजन , करोड़ों की राशि के झूठे आँकड़े परोस कर जनता को भ्रमित करने का खेल फिर शुरू ?”

कमलनाथ ने ट्वीट कर आगे कहा, “कितना आश्चर्यजनक है कि जिनकी प्रदेश में पिछले 15 वर्षों से सरकार रही है , वर्तमान में एक वर्ष से जो सत्ता पर क़ाबिज़ है वो आज भी निकायो के विकास के रोडमैप ही बना रहे है , विकास के सपने ही दिखा रहे है ? इतनी अवधि में तो प्रदेश के निकाय विकास की दृष्टि से देश में सर्वश्रेष्ठ निकाय हो जाना चाहिये थे। जनता इनकी सच्चाई जानती है वो गुमराह व भ्रमित होने वाली नहीं है।”