शरद पाठक, छिंदवाड़ा. प्रदेश में नगर निगम चुनाव को लेकर BJP और कांग्रेस दोनों ही पार्टी प्रचार में लगे हुए हैं. वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को टेलीविजन का कलाकार बताते हुए कहा कि उनके पास विजन नहीं है. सरकार विजन से चलती है ना कि टेलीविजन से, जनता सच्चाई को जान और पहचान चुकी है. कमलनाथ ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही.
चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मीडिया ने सवाल किया कि शिवराज सिंह चौहान हर सभा में कह रहे हैं कि कमलनाथ का नगरीय निकाय चुनाव में इंट्रेस्ट नहीं है, जवाब में कमलनाथ ने कहा शिवराज को मेरे इंट्रेस्ट से क्या लेना देना है.
शिवराज सरकार वोट मांग रहे या धमका रहे?
कमलनाथ ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जगह-जगह की सभाओं में धमकी भरे अंदाज में कह रहे हैं कि भाजपा को नहीं जिताया तो विकास के लिए पैसा नहीं देंगे. इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा शिवराज कौन होते हैं विकास कार्यों की राशि रोकने वाले यह तो एक सिस्टम है. इसके तहत राशि मिलती है. दरअसल 18 साल से भ्रष्टाचार की गंगा बहाने वाले शिवराज सिंह चौहान अब किस मुंह से वोट मांगने जनता के बीच जाएं, कोई एक विकास कार्य तो उन्होंने किया नहीं, इसीलिए अब वे धमकी पर उतर आए हैं.
कमलनाथ ने ये भी कहा कि सबसे अधिक रोजगार के अवसर छिंदवाड़ा में यहां तमाम स्किल सेंटर उस समय से है जब स्किल इण्डिया नहीं आया था. मजदूरी करने वाला भी ड्राइविंग सीखकर 15 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह कमा रहा है. कॉन्फ्रेंस में ही उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस की सरकार बनी तो संविदाकर्मियों को नियमित किया जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक