शब्बीर अहमद, भोपाल। उपचुनाव के मद्देनजर राजधानी भोपाल स्थित कमलनाथ के बंगले में चल रही बैठक खत्म हो गई है. जहां बैठक के बाद कमलनाथ ने उपचुनाव में दावा किया है. तो वहीं पहली बार दिल्ली बार-बार जाने को लेकर कमलनाथ ने बयान दिया है.

बार-बार दिल्ली जाने को लेकर पहली बार कमलनाथ ने कहा कि घर में गमी हो गई थी, इसके कारण दिल्ली में था. अब अष्टमी और दशहरा है तो दिल्ली जा रहा हूं. उन्होंने बताया कि वे 17 अक्टूबर को वापस एमपी आएंगे. जहां वे पृथ्वीपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ेः राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने खुद को बताया स्टार प्रचारक, कहा- लिस्ट में रखें या न रखें मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

बैठक के बाद कमलनाथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि उसके पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उपचुनाव में जीत का दावा किया है. कमलनाथ ने कहा कि जनता पर पूरा विश्वास है.  झूठ और फरेब की राजनीति से एमपी की जनता थक गई है. पहले और आज के मतदाताओं में बहुत फर्क है. जनता सब सच्चाई जानती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 16 साल का हिसाब दे.

इसे भी पढ़ेः IAS को चिट्ठी लिखने वाले दो चोर गिरफ्तार, पैसे नहीं मिलने पर घर में ताला न लगाने की दी थी कलेक्टर को नसीहत

प्रदेश में कोयला और खाद के संकट पर कमलनाथ ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा कि जब भी कोई संकट आता है तब दबाया जाता है. सब कह रहे हैं कोयले का संकट है. लेकिन ये कहते हैं कोई कोयला का संकट नहीं है. कोविड में भी ये यही कहते थे. सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.

इसे भी पढ़ेः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो