शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में खंडवाल लोकसभा सीट के साथ ही तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। दमोह उपचुनाव की तरह ही आगामी उपचुनाव में बीजेपी को पटखनी देने ओबीसी आरक्षण के बाद अब कांग्रेस ने SC-ST पर अत्याचार का राग छेड़ दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने नवनियुक्त राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की और उनके सामने ये मुद्दे उठाए।
कमलनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में एसटी-एससी वर्ग असुरक्षित है। देश के इतिहास में कभी इतना अत्याचार नहीं हुआ है। राज्यपाल से मांग की है कि मध्य प्रदेश के एसटी-एससी वर्ग को सुरक्षित रखा जाए।राजपाल को अवगत कराया है प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। युवा बेरोजगारी से परेशान हैं और अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।
इसे भी पढ़ें ः तस्करों ने बनाया फूल प्रूफ प्लान, ट्रेन से ऐसे करते थे शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार लाखों की शराब जब्त
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक