भोपाल। मध्यप्रदेश पीईबी (व्यापम) के तहत ली गईं 3 भर्ती परीक्षाएं निरस्त किए जाने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फर्जीवाड़े को लेकर सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. कमलनाथ ने इसे प्रदेश का व्यापम पार्ट-2 बताया है.
दरअसल, प्रदेश में व्यापम की तीन परीक्षाओं को पेपर लीक होने के चलते निरस्त कर दिया गया है. जिसको लेकर कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, ”सरकार द्वारा मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व नर्सिंग परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इन परीक्षाओं को लेकर शुरू दिन से ही निरंतर फ़र्ज़ीवाडे की शिकायतें सामने आ रही थी.” उन्होंने आगे कहा, ”ख़ुद अभ्यर्थी इसको लेकर निरंतर शिकायतें कर रहे थे. यह प्रदेश का व्यापमं पार्ट- 2 है.”
सरकार द्वारा मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व नर्सिंग परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
इन परीक्षाओं को लेकर शुरू दिन से ही निरंतर फ़र्ज़ीवाडे की शिकायतें सामने आ रही थी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 27, 2021
कमलनाथ ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ”मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस पूरे फ़र्ज़ीवाडे के मामले को तत्काल सीबीआई को सौंपा जावे. सीबीआई इस पूरे मामले की जांच करे क्योंकि इन परीक्षाओं से हज़ारों अभ्यर्थियों का भविष्य जुड़ा हुआ था और बड़े पैमाने पर इन परीक्षाओं को लेकर फ़र्ज़ीवाडा सामने आया है.”
मै सरकार से माँग करता हूँ कि इस पूरे फ़र्ज़ीवाडे के मामले को तत्काल सीबीआई को सौंपा जावे।
सीबीआई इस पूरे मामले की जाँच करे क्योंकि इन परीक्षाओं से हज़ारों अभ्यर्थियों का भविष्य जुड़ा हुआ था और बड़े पैमाने पर इन परीक्षाओं को
लेकर फ़र्ज़ीवाडा सामने आया है।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 27, 2021
आपको बता दें कि प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड में पेपर लीक होने के बाद सरकार ने पुरानी 3 परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है. पीईबी में पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश सरकार यह बड़ा फैसला लिया है. इन परीक्षाओं में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, नर्सिंग भर्ती का एग्जाम रद्द कर दिए गए. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना आई थी.
इसे भी पढे़ं : हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गिरफ्तार, तलाशी के दौरान पकड़ाया अवैध हथियारों का जखीरा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक