शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश बीजेपी की नजर अगर किसी सीट पर सबसे ज्यादा है तो वह है छिंदवाड़ा। कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी लगातार सेंधमारी कर रही है और दिग्गजों को अपने दल में शामिल करवाया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में कांग्रेस कमजोर हो रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी विधायक और महापौर सत्ताधारी दल में शामिल हो चुके हैं। बीजेपी की इसी सेंधमारी को लेकर कमलनाथ ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने छिंदवाड़ा को अपनी कर्मभूमि और तपोभूमि बताया है।

बड़ी खबर: कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा हुए घायल, सिर में लगी चोट, कथाएं निरस्त   

कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मैं 45 वर्ष से छिंदवाड़ा को भारत का सबसे विकसित इलाका बनाने की तपस्या कर रहा हूं। छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है। भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है। नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है।

छिंदवाड़ा की जनता भाजपा की इस कारस्तानी को बड़े गौर से देख रही है और उसने ठान लिया है कि जो लोग छिंदवाड़ा के ऊपर आक्रमण कर रहे हैं, उनको करारा जवाब देगी। हर चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी झूठ, फरेब और सौदेबाजी का खेल खेलती है लेकिन जब चुनाव परिणाम आता है तो पता चलता है कि छिंदवाड़ा की जनता ने भाजपा को उसके अपराध का उचित दंड दिया है। छिंदवाड़ा अपने सम्मान से कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी विकास यात्रा पर अविरल आगे बढ़ता रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H