अमृतांशी जोशी,भोपाल. प्रदेश में नगर निगम चुनाव होने के बाद कांग्रेस पार्टी EVM में गड़बड़ी की आंशका जाहिर कर रही है. पार्टी ने ये रणनीति तैयार की है कि काउटिंग वाले दिन EVM पर पैनी नजर रखेंगे. कांग्रेस की इस रणनीति को जानकर मंत्री विश्वास सारंग भी चुप नहीं बैठे उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जहां हारते है तो EVM पर ठीकरा फूट जाता है. जीत जाते है तो ये कहते है की निष्पक्ष चुनाव होते है.

बता दें कि नगर निगम चुनाव के बाद 17 और 20 जुलाई को मतगणना होना है, इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने विशेष योजना बनाई है, इसके लिए 16 नगर निगम सीटों में इंचार्ज और वॉलिंटियर नियुक्ति किया जाएगा. साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सभी सीटों की मतगणना की मॉनिटरिंग करेंगे. प्रभारियों के साथ इंचार्ज और वॉलिंटियर मतगणना स्थल की जिम्मेदारी संभालेंगे. कुछ भी गड़बड़ी होने पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जानकारी दी जाएगी.

कांग्रेस की इस योजना पर मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि इस तरह के इल्ज़ाम लगाने का मतलब है की हार स्वीकार कर ली है, जहां हारती है तो EVM पर ठीकरा फूट जाता है. जीत जाते है तो ये कहते है की निष्पक्ष चुनाव होते है. अगर राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव जीतते है तो कोई गड़बड़ी थी क्या…? ये कांग्रेस की जारी हुई मानसिकता है जो निकल कर सामने आती है.

इसे भी देखे -कटा सिर लेकर चलती रही ट्रेन… यहां देखा रेल कर्मी ने तो उड़ गए होश

वहीं ज़िला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर मंत्री विश्वास सारंग ने बयान दिया है कि बीजेपी के समर्पित ही अध्यक्ष बनेंगे. हमारी पार्टी हमेशा की तरह जीत की ओर बढ़ रही है, सभी निगम और निकायों में भी बिजली जीत रही है, हम ऐसी जोड़तोड़ की चीजों से सरकार नहीं चलाते है.

इसे भी देखे -Lalluram.Com की खबर का असरः सरपंच बनने के बाद हर्ष फायरिंग करने पर नवनिर्वाचित सरपंच सहित 6 लोगों पर FIR दर्ज, 3 गिरफ्तार, बंदूकें भी जब्त

महिला मरीजों का छूता था प्राइवेट पार्टः रात में अस्पताल में बिजली गुल कर हालचाल जानने के बहाने वार्ड बॉय करता था घिनौनी हरकत, Lalluram.Com की खबर दिखाने के बाद दो गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus