शब्बीर अहमद, भोपाल। कमलनाथ की ‘डिनर पॉलिटिक्स’: पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने एमपी के दिग्गज नेताओं को डिनर पर बुलाया है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का डिनर 20 अप्रैल को रखा गया है। डिनर के बहाने मिशन- 2023 और राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी। बैठक में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Rajya Sabha MP Vivek Tankha) भी शामिल होंगे। लंबे समय बाद विवेक तन्खा और कमलनाथ एक साथ बैठक में शामिल होंगे। जून में विवेक तन्खा के राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसके अलावे दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया और अजय सिंह को डिनर पर बुलाया गया है।

₹100 के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, जमीन पर पटक-पकटकर तबतक मारता रहा जबतक दम नहीं तोड़ दिया

20 अप्रैल को होने वाली ‘डिनर पॉलिटिक्स’ में मिशन- 2023 और राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी। साथ ही विधायकों, संगठन और नेताओं के बीच समन्वय बनाने की रणनीति बनाई जाएगी। ‘डिनर पॉलिटिक्स’ में विवेक तन्खा और कमलनाथ एक साथ शामिल होंगे। काफी समय बाद यह अवसर होगा, जब विवेक तंखा और कमलनाथ एक साथ शामिल होंगे।

इंस्टाग्राम पर नाबालिग से दोस्ती कर प्यार भरी बातों में फंसाकर मांग लिया न्यूड फोटो, इमेज वायरल की धमकी देकर कहता था न्यूड वीडियो कॉल करने, मना किया तो उठा लिया घिनौना कदम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus