भोपाल। दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विस्तार का असर नौकरियों पर देखा जा रहा है. हाल में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने रोजगार संकट को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चिंता व्यक्त की है. कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लिखा कि मैंने युवाओं के लिये रोज़गार को हमेशा सबसे बड़ी चुनौती माना है.

कांग्रेस नेता ने ली बीजेपी की सदस्यता: कहा- जो राम का नहीं वो देश का नहीं, राम मंदिर का न्योता ठुकराने पर छोड़ी थी पार्टी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए लिखा- “अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल के कारण 40 फ़ीसद नौकरियों के कम होने की चेतावनी दी है. मैंने युवाओं के लिये रोज़गार को हमेशा सबसे बड़ी चुनौती माना है. हमें समय बचाने और क्षमता बढ़ाने के लिए एआई जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने के साथ-साथ नये रोज़गार सृजन पर भी तेज़ी से काम करना होगा. रोज़गार की नई संभावनाओं और नये अवसरों का निर्माण ही बेरोज़गारी से लड़ने का सबसे सार्थक मार्ग है.”

बदहाल सड़क से ग्रामीण परेशान: शिवराज ने की थी नई सड़क बनाने की घोषणा, अब तक शुरू नहीं हुआ काम

दरअसल अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि AI की वजह से 40 फीसदी नौकरियां प्रभावित हो सकती हैं. उच्च आय वाली अर्थव्यवस्थाएं उभरते बाजारों और कम आय वाले देशों की तुलना में अधिक जोखिम का सामना कर रही हैं. उच्च आय वाले देशों में AI के बढ़ते चलन की वजह से 60 फीसदी नौकरियां प्रभावित हो सकती है. जो कर्मचारी AI के लाभों का उपयोग करने में सक्षम हैं वे अपनी उत्पादकता और वेतन बढ़ा सकते हैं. लेकिन जो ऐसा नहीं कर सकते उनके और पीछे जाने का खतरा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-