राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। गौवंश की तस्करी के आरोप में मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में दो आदिवासियों युवकों की निर्मम हत्या पर पीपीसी चीफ कमलनाथ ने दुःख जताया है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के आदिवासी ब्लॉक कुरई में दो आदिवासी युवकों की निर्मम हत्या किये जाने की बेहद दुःखद जानकारी मिली है।
इस घटना में एक आदिवासी युवक गंभीर रूप से घायल है। परिवारजनों व क्षेत्रीय ग्रामीणजनों द्वारा आरोपियों के बजरंग दल से जुड़े होने की बात कही जा रही है। प्रदेश में आदिवासी वर्ग के साथ दमन व उत्पीड़न की घटनाएं रुक नहीं रही है। हमने इसके पूर्व नेमावर, खरगोन व खंडवा की घटनाएं भी देखी है। आरोपियों के भाजपा से जुड़े होने की जानकारी भी सामने आयी थी। इस घटना में भी आरोपियों के भाजपा से जुड़े कनेक्शन की बात सामने आ रही है।
एनसीआरबी के आंकड़े में भी प्रदेश आदिवासी वर्ग के उत्पीड़न की घटनाओं में देश में शीर्ष पर आया है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा कर, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाए व घायल युवक के सरकारी खर्च पर इलाज की संपूर्ण व्यवस्था हो।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक