शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यात्रा में जिले के अलग-अलग गांव से किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। कमलनाथ ने कहा कि, किसानों को भाजपा की सरकार में लगातार ठगा जा रहा है। किसानों के साथ न्याय हो इसलिए कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और उनके लिए न्याय यात्रा निकाल रही है।

कोलकाता में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवः उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों से चर्चा सत्र का किया शुभारंभ, ITS समूह, बिरला ग्रुप व टाटा स्टील के एमडी रहे मौजूद

कमलनाथ ने कहा कि, अप्रैल 2023 में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रीवा के पंचायती राज सम्मेलन में यह घोषणा की थी कि किसानों की आमदनी दोगुना कर दी गई है। जबकि मार्च 2022 में केंद्रीय संसदीय समिति ने यह रिपोर्ट लोकसभा में दी कि मप्र एक ऐसा प्रांत हैं, जिसमें किसानों की आमदनी 2015-16 की तुलना में 9740 रुपए से घटकर 8339 रुपए प्रतिमाह प्रति परिवार रह गई है।

परमिशन रद्द फिर भी प्रदर्शन: कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा बनी जनता की मुसीबत, 2 घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे लोग

नकुलनाथ के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने ये यात्रा निकाली। वहीं पूर्व सांसद नकुलनाथ खुद ट्रैक्टर चलाकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और किसानों की समस्या को अधिकारियों को अवगत करवाया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m