भोपाल। मध्य प्रदेश में आधी रात एक बार फिर से सियासी बवाल शुरू हो गया है. कमलनाथ की कांग्रेस सरकार संकट में दिख रही है. बीजेपी पर आरोप है कि उसने कांग्रेस के 8 विधायकों को गुरुग्राम के एक लग्जरी होटल में बंधक बना लिया है. हालांकि कांग्रेस कुछ विधायकों को होटल से छुड़ा लेने का दावा कर रही है. कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर कमलनाथ सरकार को गिराने की कोशिश करने और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का भी आरोप लगाया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमें लगता है कि होटल में 10-11 विधायक थे, जिनमें 6 विधायक कांग्रेस कैंप में लौट आए हैं. दिग्विजय के मुताबिक बाकी के 4 विधायकों को बीजेपी ने बेंगलुरु भेज दिया है, लेकिन वो सभी भी लौट आएंगे. जो विधायक होटल पहुंचे थे, उनमें कांग्रेस के 4 विधायक थे. इसके अलावा बीएसपी और समाजवादी पार्टी के भी विधायक थे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार है और रहेगी.
कांग्रेस के एक नेता का आरोप है कि 25-35 करोड़ रुपये देकर विधायकों को लुभाने की कोशिश बीजेपी कर रही हैं. हालांकि बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं के इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. अब देखना यह होगा कि बीजेपी कमलनाथ की सरकार गिराने में कामयाब हो पाती या नहीं ?
इन विधायकों के होटल में होने की पुष्टि
- रामबाई (बसपा), पथरिया
- बिसाहूलाल (कांग्रेस), अनूपपुर
- हरदीप सिंह (कांग्रेस), सुवासरा
- सुरेंद्र सिंह शेरा (निर्दलीय)
- संजीव कुशवाह (बसपा), भिंड
- ऐंदल सिंह कंसाना (कांग्रेस), सुमावली