शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साल 2020 में कांग्रेस की सरकार गिरने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। इसका खुलासा उन्होंने तब किया है जब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक निजी चैनल के पॉडकास्ट में यह माना कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर-चंबल संभाग से जुड़ी मांगों को मान लेते तो शायद कमलनाथ की सरकार नहीं गिरती। 

कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा खुलासा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मध्य प्रदेश में 2020 में मेरे नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर हाल ही में कुछ बयानबाजी की गई है। मैं सिर्फ़ इतना कहना चाहता हूं कि पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फायदा नहीं। लेकिन यह सच है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के अलावा श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। इसी नाराज़गी में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा और हमारी सरकार गिरायी।’

दिग्विजय सिंह ने बता दी सरकार गिरने की पूरी कहानी

बता दें कि हाल ही में दिग्विजय सिंह एक निजी चैनल के पॉडकास्ट में शामिल हुए। जिसमें उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, ‘हमें जिन पर पूरा भरोसा था, उन्हीं ने धोखा दिया। यह आइडियोलॉजिकल क्लैश नहीं था बल्कि क्लैश ऑफ पर्सनालिटी था। उन्होंने माना कि अगर कमलनाथ ग्वालियर-चंबल संभाग से जुड़ी मांगों को मान लेते, तो शायद सरकार गिरने की नौबत ही नहीं आती।’

दिग्विजय ने साफ कहा कि कमलनाथ ने सिंधिया से किए गए समझौते का पालन नहीं किया। यही वजह थी कि मामला सुलझ नहीं पाया और कांग्रेस सरकार गिर गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि-“मेरा न तो माधवराव सिंधिया से विवाद था और न ही ज्योतिरादित्य सिंधिया से। समस्या समझौते के अमल न होने की थी।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H