राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की. सोनिया गांधी से कमलनाथ की मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश में माहौल गरमा गया है. क्या कमलनाथ दोनों पदों पर बने रहेंगे ? इस बात को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.

जन्मदिन से 1 दिन पहले कमलनाथ ने किया रुद्राभिषेक, बीजेपी के जनजातीय आयोजन को बताया पुलिस-प्रशासन के ठेकेदारों का आयोजन

सोनिया गांधी से कमलनाथ की मुलाकात पर बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कमलनाथ पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष दोनों बने रहना चाहते हैं. मुख्यमंत्री रहते हुए भी दो पद पर बने रहे. कमलनाथ नहीं चाहते कोई दूसरा नेता इन पदों पर बैठे.

MP की बड़ी खबर कमलनाथ सरकार में हुआ परिसीमन निरस्त, तो क्या पंचायत चुनावों पर लगा ग्रहण ?

सोनिया से कमलनाथ की मुलाकात के दौरान पार्टी संगठन से लेकर विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. संसद के आगामी सत्र और विभिन्न राज्यों की संगठनात्मक स्थित को लेकर भी चर्चा हुई. मध्यप्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान, संगठन के विषयों और आगामी समय में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी दी.

बड़ी खबर: ‘रामायण सर्किट ट्रेन’ में वेटरों के यूनिफॉर्म का विरोध, संतों ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर ट्रेन रोकने की दी चेतावनी 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus