शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव से पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुलाकात की. दोनों नेताओं ने VIP गेस्ट हाउस में मुलाकात हुई. इस दौरान कमलनाथ ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने विंध्य कोठी में प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने बैठकर बातचीत की.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आए परिणाम के 9 दिन बाद बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान सोमवार को कर दिया. भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन से विधायक मोहन यादव को प्रदेश का नया मुखिया बनाया है.
बैठक में कल उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. जिसके बाद सीएम फेस का ऐलान किया गया. सीएम बनने के बाद लगातार उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही है.
MP में नई बहसः कांग्रेस ने पूछा कि बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अब दो राजा कैसे रहेंगे ?
सोमवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें कमल के फूल का माला पहनाकर बधाई-शुभकामनाएं दी थी. उनसे मेल-मुलाकात के लिए कई दिग्गज पहुंच रहे हैं. इसी बीच आज, मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मोहन यादव से मुलाकात करने पहुंचे.
MP की सियासतः मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल को लेकर कई नाम पर सियासी चर्चा तेज
कमलनाथ ने मंगलवार की सुबह नए सीएम मोहन यादव से मुलाकात की. कमलनाथ ने इस दौरान मोहन यादव को पुष्पगुच्छ देते हुए बधाई दी. साथ ही दोनों नेताओं ने बैठककर बातचीत भी की.
मोहन यादव से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “मैं उन्हें बधाई देने आया था, मैंने उनसे कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए जो हमारा योगदान होगा वे हम करेंगे…विपक्ष में रहकर हम जनता केअधिकार की रक्षा करेंगे.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक