मुरैना। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. हनीट्रैप की पेन ड्राइव मामले में एसआईटी के नोटिस जारी करने के बाद कमलनाथ अपने बयान को लेकर बैकफुट पर आ गए हैं. रविवार को मुरैना के एक दिवसीय दौरे पर गए कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे पास पेन ड्राइव कहां है? पेन ड्राइव तो प्रदेश में घूम रही है, पत्रकारों के पास भी है. मैं पेनड्राइव की राजनीति नही करता हूं, इसलिए सरकार को इस तरह के सवाल न करते हुए अपने जीवन में झांकना चाहिए और अपने चाल और चरित्र में सुधार करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें ः MP में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु, राजधानी भोपाल में शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें
पूर्व सीएम कलमनाथ अपने बयानों पर घिरने के बाद कहा कि आम आदमी प्रदेश सरकार के भरोसे नहीं बल्कि भगवान के भरोसे है. मैं देशद्रोही हूं, अगर सवाल पूछता हूं तो एफआईआर करते हैं. उन्होंने कहा कि मौत के आंकड़ों में बड़ा फेर है, गांव में खेतों में लाशें हैं. मैं तो डाटा मांग रहा हूं. उन्होंने मेरा भारत बदनाम वाले बयान पर कहा कि मेरा भारत महान भी है और बुद्धिमान भी है. यहां सब जानते हैं.
इसे भी पढ़ें ः गाय ने दिया अद्भुत बछड़े को जन्म, दैवीय चमत्कार मान लोग पहुंचे रहे देखने
कमलनाथ ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मैंने तो शिवराज सिंह से कोरोना की टेस्टिंग अनिवार्य करने के लिए कहा है. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि उनके जैसे लोगों के आरोपों का मैं जवाब नहीं देता हूं.
इसे भी पढ़ें ः साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने किया ऐसा काम कि होने लगी तारीफ, देखिये वीडियो
बता दें कि राज्य के बहुचर्चित हनी ट्रैप केस की जांच कर रही एसआईटी ने कमलनाथ को नोटिस भेजा है. एसआईटी ने इस नोटिस में उन्हें सूचना दी है कि 2 जून को टीम पेन ड्राइव लेने और उनका बयान दर्ज करने के लिए उनके बंगले पर पहुंचेगी. कमलनाथ के इस बयान को एसआईटी ने अपनी जांच में शामिल कर लिया. अब जांच को आगे बढ़ाने के लिए एसआईटी उस पेन ड्राइव को अपने कब्जे में लेकर आगे का अनुसंधान करेगी. इसी लिए कमलनाथ को नोटिस भेजकर तय समय पर बंगले पर मौजूद रहने के लिए कहा गया है.
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज (रविवार) एक दिवसीय मुरैना दौरे पर थे, हेलीकॉप्टर से सुबह करह आश्रम पहुंचें, यहां पर कमलनाथ ने पटिया वाले बाबा के दर्शन करें, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रार्थना कर प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं ख़ुशहाली की कामना की.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक