शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर शिवराज सरकार को घेरते हुए नजर आए. कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश में भाजपा सरकार के ‘सुराज’ पर निशाना साधते हुए शाजापुर में किसान आत्महत्या मामले सहित अन्य जिलों में बढ़ रहे अपराधों को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, ”एक तरफ तो मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार रोज़ सुराज-जनकल्याण की बात कर रही है. मोदी जी के जन्मदिवस पर 21 दिवसीय सेवा-समर्पण दिवस मनाये जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में घटित घटनाएं, प्रदेश को देश भर में रोज़ शर्मशार कर रही हैं.”

इसे भी पढ़ेः दिग्विजय सिंह के पेगासस वाले ट्वीट पर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा- देश तोड़ने की बात पर ‘चाचाजान’ जरुर बोलते हैं

कमलनाथ ने आगे कहा है कि ”अब शाजापुर के ग्राम साँपखेड़ा में कर्ज़ के कारण एक किसान ईश्वर सिंह व उसकी बेटी ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया, ग्वालियर में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की घटना हुई, धार जिले में ग्राम एकलेरा में बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काट कर की गयी हत्या की बर्बर घटना सामने आयी है.”

कमलनाथ ने चिंता जताते हुए कहा कि ”पता नहीं चुनावी क्षेत्रों में जनदर्शन में लगी शिवराज सरकार कब प्रदेश में किसानों के साथ न्याय करेगी, कब प्रदेश में अपराधियों में क़ानून का ख़ौफ़ व डर दिखायी देगा.”

इसे भी पढ़ेः MP में कोरोना विस्फोट: यहां सेना के 30 जवान हुए संक्रमित, CM शिवराज ने जताई चिंता

गौरतलब है कि शाजापुर कर्ज और दोस्त से हुए विवाद के कारण एक किसान और उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. किसान सुबह सोकर उठा और पत्नी से पूछा कि मेरे साथ जहर खाएगी. पत्नी ने हां कहा तो किसान ने जहर खा लिया और पुड़िया पलंग पर रखकर बाहर चला गया. कुछ देर बात किसान की बेटी ने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी.

इसे भी पढ़ेः MP में पर्यावरण बचाने शिक्षा विभाग ने कसी कमर, महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को लगाने होंगे एक-एक पेड़