शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज के खंडवा दौरे पर सवाल उठाया है। ट्वीट कर उन्होंने बीजेपी और सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर उपचुनाव को देखते भूमि पूजन और झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार जनता को कोरोना गाइड लाइन की सीख देती है जबकि बीजेपी बड़ी-बड़ी बैठकें और रैलियां कर रही है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “एक दिन पूर्व शिवराज जी इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त करते हुए धर्मगुरुओं से लेकर तमाम जनता से बड़े आयोजन से बचने की व गाइडलाइन के पालन की सीख दे रहे थे और अगले ही दिन भोपाल में आकर भाजपा की चुनावी तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक और आज उपचुनाव वाले क्षेत्र खंडवा में नारियल फोड़ने का कार्यक्रम?”

इसे भी पढ़ें ः लोकायुक्त की टीम का समिति प्रबंधक के ठिकानों पर छापा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति बरामद

कमलनाथ ने ट्वीट कर आगे कहा, ” अब फिर प्रदेश में उपचुनावो को देखते हुए झूठे नारियल फोड़ने ,झूठे भूमिपूजन व झूठी घोषणाओं के नाम पर जनता को गुमराह करने का खेल शुरू ? नियम-कायदे के पालन की सीख सिर्फ़ जनता के लिए , सरकार तो लग गई चुनावी तैयारियों में…?”

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : बेरोजगारी और तंगहाली से परेशान परिवार ने उठाया आत्मघाती कदम, दो की मौत, दो की हालत गंभीर