शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश पीईबी (व्यापम) के तहत ली गईं 3 भर्ती परीक्षाएं निरस्त होने पर सियासत शुरु हो गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस परीक्षाओं को लेकर सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. सरकार ने परीक्षा में हुई धांधली की जांच एमपीएसईडीसी के बाद साइबर सेल को सौंप दी है. जिस पर कमलनाथ ने सवाल खड़े किए हैं.
इसे भी पढ़ें ः MP: युवक कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों की बड़ी बैठक, उपचुनाव और संगठन की गतिविधियों पर हो रही चर्चा
कमलनाथ ने कहा कि इन परीक्षाओं को लेकर शुरु दिन से ही तमाम फर्जीवाड़े के मामले सामने आए थे. शिकायतों को देखते हुए सरकार ने उसकी जांच एमपीएसईडीसी को सौंपी. उन्होंने कहा कि 6 माह की लंबी जांच बाद सरकार ने भी इन परीक्षाओं में धांधली व फर्जीवाडे को स्वीकारा तो, फिर क्या कारण है इस पूरे मामले को सीबीआई को सौपने की बजाय, सरकार इसकी अब जांच साइबर सेल को सौंप रही है.
एमपीपीईबी की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और नर्सिंग की परीक्षाएं जो कि जनवरी-फरवरी माह में आयोजित हुई थी , इन परीक्षाओं को लेकर शुरु दिन से ही तमाम फर्जीवाड़े के मामले सामने आये।
शिकायतों को देखते हुए सरकार ने उसकी जांच एमपीएसईडीसी को सौंपी।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2021
इसे भी पढ़ें ः MP में व्यापम की 3 परीक्षाओं को किया गया निरस्त, पेपर लीक होने के चलते सरकार ने लिया फैसला
कमनलाथ ने ट्वीट कर कहा है, ”क्या साइबर सेल इस मामले की निष्पक्ष जांच कर पाएगा, क्योंकि कई बड़े-बड़े रसूखदारों के नाम इस फर्जीवाड़े में सामने आए हैं. जब पीईबी में पुरानी भर्तियों के मामलों की भी सीबीआई जांच चल रही है तो इन परीक्षाओं के फर्जीवाडे की जांच भी सरकार क्यों सीबीआई को नहीं सौंप रही है?” उन्होंने आगे कहा, ”जिन लोगों ने हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है, आखिर सरकार क्यों उन्हें बचाने का काम कर रही है. यदि सरकार की नियत साफ़ है तो जल्द से जल्द इस पूरे मामले को सरकार सीबीआई को जांच के लिए सौंपे.
जिन लोगों ने हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है ,आखिर सरकार क्यों उन्हें बचाने का काम कर रही है ?
यदि सरकार की नियत साफ़ है तो जल्द से जल्द इस पूरे मामले को सरकार सीबीआई को जाँच के लिये सौंपे।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 28, 2021
इसे भी पढ़ें ः PEB की परीक्षाएं रद्द होने पर कमलनाथ ने मामले में की CBI जांच की मांग, कहा- यह प्रदेश का व्यापम पार्ट- 2 है
आपको बता दें कि प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड में पेपर लीक होने के बाद सरकार ने पुरानी 3 परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है. पीईबी में पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश सरकार यह बड़ा फैसला लिया है. इन परीक्षाओं में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, नर्सिंग भर्ती का एग्जाम रद्द कर दिए गए. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना आई थी.
इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : बेरोजगारी और तंगहाली से परेशान परिवार ने उठाया आत्मघाती कदम, दो की मौत, दो की हालत गंभीर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक