प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) मंगलवार को देवास पहुंचे। झमाझम बारिश के बीच पहुंचे कमलनाथ ने कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी विनोदिनी व्यास (Congress mayor candidate Vinodini Vyas) के समर्थन में चुनावी सभा की। चुनावी सभा में कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी के पास टेलीविज़न है, विज़न नहीं। इस अवसर पर कमलनाथ ने अपने विजन के बारे में बताते हुए कहा कि पार्षद का नज़रिया सीमित होता है इसलिए हम नगर और शहर के सुव्यवस्थित विकास के लिए हम प्रदेशभर के नगर और शहर में एडवाइजरी काउंसिल समिति बनाएंगे। समिति में नगर और शहर के बुद्धिजीवी शामिल रहेंगे, जिससे वह तय करेंगे कि हमारा नगर या शहर कैसा हो। अपने दौरे में कमलनाथ का फोकस युवाओं को रोजगार दिलाने और आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए उद्योगों पर रहा

अनोखी बारात: तिरपाल ओढ़कर दुल्हन लेने पहुंचे बाराती, बरसते बारिश में भी जमकर किया डांस, VIDEO वायरल

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज सुबह अपने निर्धारित समय से कुछ देर पहले ही देवास पहुंच गए। जहां उन्होंने सबसे पहले AB रोड़ स्थित शहर की एक निजी होटल में प्रबुद्धजनों के मन की बात सुनकर शहर की समस्या और मुद्दे जाने। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का देवास और प्रदेश को लेकर विज़न सामने रखा। जिसमें उनका जोर उधोगों को स्थापित करके युवाओं के हाथों को रोजगार मुहैया कराने पर रहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास कोई विज़न नहीं है। उनके पास सिर्फ टेलीविज़न है।


एमपी चुनावः नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- मतगणना की जानकारी न देकर परिणाम बदलने की कोशिश

कमलनाथ के पूरे दौरे के दौरान शहर में झमाझम बारिश होती रही। कमलनाथ ने होटल के हॉल में प्रबुद्धजनों से बातचीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी अपनी बात रखी। साथ ही मीडिया के सवालों के जवाब दिए। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास नगर, शहरों के विकास का कोई विज़न नहीं है। हर जगह भ्रष्टाचार का बोल बाला है।उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में एडवाइजरी काउंसिल बनाएंगे क्योंकि पार्षद का सीमित नज़रिया होता है। हम हर नगर, शहर में बुद्धिजीवियों को कमेटी में रखेंगे। इससे वो तय करेंगे कि हमारा नगर-शहर कैसा हो।
पहले अपना विज़न बनाना है। शिवराज सोचते है टेलीविज़न से हो जाएगा लेकिन नहीं होगा।

चुनाव हारने पर नापाक हरकतः पिछली बार सरपंच बनने के बाद बनावाई थी सड़क, इस बार हारा तो बौखलाहट में ट्रैक्टर से पूरे गांव की सड़क खोद डाली

अपने किये गए विकास कार्यों की दिलाई याद
इस दौरान कमलनाथ ने खुद के केंद्रीय मंत्री और फिर मुख्यमंत्री रहते हुए शहर को दी गई विकास की सौगातें और करोड़ों रुपए की राशि याद दिलाई। मीडिया से बातचीत के बाद बारिश के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सीधे शहर के जवाहर चौक पहुंचे। जहां उन्होंने देवास में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी विनोदिनी रमेश व्यास के लिए आमसभा को संबोधित किया। उनके पूरे दौरे के दौरान पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के अलावा कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

…जब दो हिस्सों में कट गया युवक, ये देख लोगों की निकल गई चीख, फोटो देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे

2023 में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने देवास के विकास में पिछड़ने के कारणों को गिनाते हुए लोगों से अपील की कि यदि कांग्रेस जीतकर आती है तो हम मिलकर विकास की गति को आगे बढाएंगे। उन्होंने दावा किया कि 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। कमलनाथ का दौरा प्रबुद्धजनों से मुलाकात ,प्रेस कॉन्फ्रेंस और फिर चुनावी सभा में पूरा जोर आर्थिक स्थिति मजबूत करने को लेकर रहा। उनका कहना था कि कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करनी होगी। गांव के किसान की जेब में जब पैसा होगा तभी वह शहर में खरीदी के लिए आएगा। मेरा विज़न दो-पांच नहीं बल्कि 10 साल बाद नगर-शहर कैसे हो यह विज़न है। हम अपने बच्चों को क्या सौंप सकते हैं, जिससे उनके हाथ मजबूत हो।

पति है या हैवान! प्रेमी के साथ रह रही पत्नी को पति ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अर्धनग्न कर पीटा, कंधे पर बैठकर पूरे गांव में निकाला जुलूस, लोग बने रहे तमाशबीन, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus