प्रीत शर्मा, मन्दसौर। तीन कृषि कानून (three agricultural laws) वापस होने के बाद अब किसानों को साधने में कांग्रेस जुट गई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) किसान सम्मेलन में शामिल होने मंदसौर पहुंच गए हैं। किसान सम्मेलन में शामिल होने से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ भगवान शिव की शरण में पहुंचे। कमलनाथ ने भगवान पशुपतिनाथ (Lord Pashupatinath) के दर्शन करने के बाद बढ़ती महंगाई (rising inflation) पर दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन को लेकर मोदी सरकार (Modi government) और शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) पर निशाना साधा। वहीं पंचायत चुनाव में नए नियम को लेकर कोर्ट में जाने की बात कही।

इसे भी पढ़ेः 51 फीसदी वोट हासिल करने बीजेपी अपने विधायकों और जिलाध्यक्षों को दे रही प्रशिक्षण, सीएम ने कार्यकर्त्ताओं को दिए टिप्स

कमलनाथ ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन पर केन्द्र सरकार के कान और आंख खोलेंगे। उन्होंने कहा है कि देश और प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। प्रदेश का युवा, किसान और व्यापारी सभी दुःखी है। प्रदेश को अंधेरे की ओर घसीटा जा रहा है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: भोपाल जहर कांड में तीसरी मौत, 19 साल की युवती ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

इसके साथ ही कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी हमला बोला है और कोर्ट जाने की बात कही। दरअसल प्रदेश सरकार ने पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज संशोधन अध्यादेश 2021 को मंजूरी दी है। इस बिल के विरोध में कमलनाथ कोर्ट जाने की बात बोल रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: MP में कचरे के ढेर में मिली एक दिन पहले जन्मी बच्ची, हालत गंभीर