कुमार इंदर, जबलपुर/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में ‘तोप’ वाले बयान पर सियासत जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट (Tweet) पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूछा गया था कांग्रेस (Congress) के बड़े तोप चले गए। मैंने कहा कि मुझे तोपों की जरूरत नहीं है। जनता मेरी 15 माह की सरकार को याद कर रही है।

दरअसल, पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने कल टीकमगढ़ (Tikamgarh) के रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान कहा था कि हमें सिंधिया की जरूरत नहीं है, अगर वे इतने बड़े तोप थे तो ग्वालियर (Gwalior) और मुरैना (Morena) का महापौर चुनाव क्यों हारे? कमलनाथ के इस बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया था।

सिंधिया कोई तोप नहीं, अगर थे तो चुनाव क्यों हारे? कमलनाथ ने कहा- उनकी जरूरत नहीं, CD कांड को लेकर बोले- प्रदेश की बदनामी न हो इसलिए मैंने…

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ट्वीट कर लिखा था कि मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के 15 महीनों की तोप सरकार का रिकार्ड- तबादला उद्योग, वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, माफिया-राज। कमलनाथ जी, अच्छा है आपकी इस “तोप” की परिभाषा में फिट नहीं हुआ।

कमलनाथ के बयान पर सिंधिया का करारा पलटवार: ट्वीट कर लिखा- तबादला उद्योग, वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार और माफिया-राज ये 15 महीनों की तोप सरकार का रिकॉर्ड

मंत्री विश्वास सारंग ने साधा निशाना

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) ने तोप वाले बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये कमलनाथ का फ्रस्ट्रेशन (Frustration) उजागर हुआ है। 15 माह की सरकार हटने का फ्रस्ट्रेशन है, कमलनाथ सरकार में भ्रष्टाचार, अनाचार और अत्याचार हुआ। कांग्रेस ने 15 माह की सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था समाप्त की और गरीबों की योजनाएं बंद कर दी थी।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कमलनाथ को बताया घोषणा मशीन

वहीं शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने कल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर चुटकी लेते हुए कहा था कि अभी चुनाव (Election) के लिए 300 दिन शेष है और कमलनाथ जी रोज 3 घोषणाएं कर रहे हैं। इस हिसाब से चुनाव आते-आते 3000 घोषणा करेंगे। घोषणा की मशीन कौन है ये तो वो ही बताये। बातों से चुनाव नहीं जीते जाते, विकास से चुनाव जीते जाते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus