शब्बीर अहमद,शरद पाठक, भोपाल/छिंदवाड़ा। दो दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज रोजगार मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने युवाओं से कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ काम करने की नसीहत दी। इस अवसर पर अनेक स्टार्टअप के फाउंडर एवं विषय विशेषज्ञ मौजूद थे। मेले में जिले के अनेक युवाओं को रोजगार संबंधी मार्गदर्शन दिया गया। उन्हें साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने के टिप्स भी बताए गए। मीडिया से सवाल में उन्होंने उमा भरती के पत्थरवार और सीएम शिवराज के बयान पर पलटवार किया।
Read More : उमा के ‘पत्थरवार’ पर कांग्रेस में मतभेदः विधानसभा में जीतू पटवारी ने विरोध में उठाया मुद्दा, इधर कांग्रेस नेत्री जया ठाकुर ने किया समर्थन
पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि इसका अध्ययन नहीं किया जा सकता। इस विषय में चिंतन शिविर होगा जिसमें सब अपनी बात रखेंगे व सबकी बात सुनी जाएगी। इसके अलावा उमा भारती द्वारा शराब दुकान में तोड़फोड़ करने पर कमलनाथ ने कहा कि उमा जी के अपने विचार हैं। वे अपने विचारों के हिसाब से कर रही हैं इसमें क्या खराबी है।
Read More : 4 आतंकियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, तमाम प्रोसेस के बाद एसटीएम ने स्पेशल कोर्ट में पेश किया, 3 बांग्लादेश और एक बिहार के रहने वाले, कोर्ट को बताया बांटी थी आपत्तिजनक सामग्री
इधर भोपाल में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेता प्रतिपक्ष की गैरमौजूदगी के सवाल पर पलटवार किया है। कहा कि विधानसभा में बैठकर झूठे ऐलान सुनना मेरी आदत नहीं है। सीएम शिवराज ने कई बड़े बड़े ऐलान किए हैं। जब क्रियान्वयन हो तब बात करेंगे। 18 साल में कितनी घोषणाएं हो चुकी हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें