सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपने भाषण के दौरान 14 बार नेहरू का नाम लिया। कमलनाथ ने कहा कि इसमें जवाहरलाल नेहरू को खींचना अजीब बात है।
पूर्व सीएम कमलनाथ बुधवार को एमपी विधानसभा पहुंचे। मानसून सत्र में शामिल होने से पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में प्रधानमंत्री मोदी ने 14 बार पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम लिया। ये अजीब बात है कि कहां पंडित नेहरू को खींच लाए इसमें।
ये भी पढ़ें: ‘लम्हों ने खता की, सदियों ने सजा पाई,’ पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में छोड़े शब्दों के बाण, अक्साई चिन, सिंधु जल संधि, PoK….. चुन-चुनकर गिनाईं कांग्रेस की गलतियां
दरअसल, मंगलवार को लोकसभा में पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने अक्साई चीन का 38,000 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र खो दिया। उन्होंने प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू द्वारा पाकिस्तान के साथ किए गए सिंधु जल संधि समझौते की आलोचना करते हुए इसे एक बड़ी भूल बताया।
ये भी पढ़ें: Parliament Session: ‘हमला कैसे हुआ नहीं बताया…’, संसद में प्रियंका गांधी ने सरकार पर बोला हमला, मारे गए पर्यटकों को बताया भारतीय तो बीजेपी सांसदों ने लगाए ‘हिंदू-हिंदू’ के नारे
पीएम मोदी ने कहा था कि ‘यह पूछने से पहले कि पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) अभी तक वापस क्यों नहीं लिया गया, कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि उसे किसने जाने दिया। भारत आज भी जवाहरलाल नेहरू से लेकर पिछली कांग्रेस सरकारों द्वारा की गई गलतियों का दर्द झेल रहा है।’ वहीं प्रधानमंत्री के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस ने बुधवार को बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पास अपनी वर्तमान विफलताओं का कोई जवाब नहीं है। वे बात को भटकाना, तोड़-मरोड़ना और बदनाम करना चाहते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें