राकेश/सदफ, भोपाल। हनीट्रैप मामले में कमलनाथ अपने ही बयान पर घिरते चले जा रहे हैं। एसआईटी ने कमलनाथ को नोटिस जारी कर उनसे पेन ड्राइव और सीडी की मांग की गई है। वहीं उन्हें अपना बयान दर्ज कराने भी कहा गया है। एसआईटी की नोटिस के बाद कमलनाथ पर भाजपा का हमला तेज हो गया है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर सबूत छिपाने और उसमें हेरफेर करने का आरोप लगाया है। सारंग ने कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ का दावा है कि उनके पास हनीट्रैप की सीडी है, उन पर कार्रवाई होना चाहिए, उन्होंने सबूत आपने पास क्यों छिपाए ? सबूत को manipulate किया है। कमलनाथ पर एफआईआर होना चाहिए।
वहीं भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि ये मध्य प्रदेश को चला नहीं पाए इसलिए उन्हें हटा दिया गया। अब कमलनाथ अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। कांग्रेस शासनकाल में सब कमलनाथ की कठपुतली बने हुए थे, चाहे वो कोर्ट हो, पुलिस प्रशासन हो चाहे राजनीति हो। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कमलनाथ से पेनड्राइव लेने जांचदल जाएगा ये शर्म की बात है।
आपको बता दें एसआईटी ने पूर्व सीएम को नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कमलनाथ ने 21 मई को प्रेसवार्ता में अपने पास हनीट्रैप से जुड़ी पेन ड्राइव और सीडी मौजूद होने की जानकारी दी थी। नोटिस में कहा गया है कि 2 जून की दोपहर 12ः30 बजे एसआईटी की टीम कमलनाथ के निवास पहुंचेगी। वहां वे जांच दल को अपना बयान दर्ज कराएं और उन्हें पेन ड्राइव और सीडी उनके सुपुर्द करें।