शब्बीर अहमद, भोपाल। महंगाई, पेट्रोल-डीजल के बढ़त दाम, किसानों की आत्महत्या और लगातार डेंगू के बढ़ रहे मामलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता को भगवान भरोसे छोड़ कर रोज झूठी घोषणाएं कर रहे हैं और जनता को झूठे सपने दिखाने में लगे हुए हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “प्रदेश में खाद के लिये किसान सड़कों पर है , महंगाई चरम पर है , पेट्रोल-डीज़ल के भाव बढ़ते जा रहे है , किसानो की आत्महत्या जारी , बिजली कटौती जारी , अपराध चरम पर , डेंगू के आँकड़े बढ़ते जा रहे है और हमारे शिवराज जी जनता को भगवान भरोसे छोड़ चुनावी क्षेत्रों में ,रोज़ झूठी घोषणाओं से ,झूठे सपने दिखाने में लगे हुए है।”
प्रदेश में खाद के लिये किसान सड़कों पर है, महंगाई चरम पर है, पेट्रोल-डीज़ल के भाव बढ़ते जा रहे है, किसानो की आत्महत्या जारी, बिजली कटौती जारी, अपराध चरम पर, डेंगू के आँकड़े बढ़ते जा रहे है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 22, 2021