शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि वायरल इंफेक्शन व मौसमी बीमारियों ने ही सरकार की सारी तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है.

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, ”कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तमाम तैयारियों के शिवराज सरकार द्वारा समय- समय पर दावे किये जाते रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ़ वायरल इंफ़ेक्शन व मौसम जनित बीमारियों ने ही सरकार की सारी तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है.”

इसे भी पढ़ें ः MP: ट्रांसफर हुए 5 IPS अफसरों को PHQ में मिली जिम्मेदारी, यहां देखिए पूरी लिस्ट…

कमलनाथ ने दूसरे ट्वीट में कहा, ”भारी संख्या में बच्चे इसकी चपेट में आ रहे है. कई जिलो में अस्पतालों में बेड तक उपलब्ध नहीं है. एक बेड पर दो से तीन बच्चों तक को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है, मरीज़ परेशान हो रहे हैं. प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की पोल विभिन्न जिलो से प्रतिदिन सामने आ रही है.”

इसे भी पढ़ें ः कोरोना काल में बदमाशों ने भी बदला चोरी का स्टाइल, PPE किट पहनकर लोक सेवा केंद्र से उड़ाया लाखों का सामान

कमलनाथ ने ये भी कहा, ”इसी से सरकार की कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की मैदानी हक़ीक़त समझी जा सकती है. यह है शिवराज सरकार के 16 वर्षों के विकास की तस्वीर.”

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार