राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते कई दिनों से अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है. चक्रवाती तूफान ताऊ ते के असर के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ बारिश हुई. इस तूफान से प्रदेश में हुए नुकसान को लेकर विपक्ष ने अब सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कमलनाथ ने सोमवार को प्रदेश में चक्रवाती तूफान ताऊ ते के कारण कई हिस्सों में हो रही बारिश को लेकर ट्वीट किया है.
इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस पर मानवाधिकार आयोग हुआ सख्त, सरकार को नोटिस जारी करते हुए पूछे ये 6 सवाल
ताऊ ते को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, इस बारिश से गेहूं ख़रीदी केंद्रो पर गेहूं बेचने के लिए लाइन में लगे किसानों के गेहूं भीगने की खबरें, कई स्थानों से आ रही हैं और यह भी शिकायतें आ रही है कि इस भीगे हुए गेहूं को ख़रीदी केंद्रों पर नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चक्रवती तूफ़ान “ताऊ ते” के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में भी बेमौसम बारिश हुई है. जिससे किसानों को नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें- कार लूट कर भाग रहे लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से दो इनामी हिस्ट्रीशीटर घायल, इतने का है इनाम
कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि कि पहले से ही संकट के इस दौर में कई परेशानी झेल रहे किसानों को राहत प्रदान करने के लिए भीगे हुए गेहूं को ख़रीदने के लिए सरकार तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करे. साथ ही इस तूफान की तमाम चेतावनियों के बावजूद कई ख़रीदी केंद्रों के बाहर खुले में पड़े गेहूं का समय पर परिवहन कर उसे सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुंचाया गया. जिससे खुले में पड़ा गेहूं बारिश की चपेट में आने से खराब व नुकसान होने की संभावना है.
सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि यह घोर लापरवाही है, इसकी ज़िम्मेदारी तय करके लापरवाही बरतने वाले ज़िम्मेदारों पर भी सरकार तत्काल कार्रवाई करे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक