अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज 9 हजार 784 करोड़ से अधिक का बजट पास हो गया. हंगामे के बीच 11 संशोधन विधेयक पास हो गए. अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार के बजट पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार प्रदेश को कर्ज के दलदल में डुबाती जा रही है.

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराज सिंह चौहान सरकार प्रदेश को कर्ज के दलदल में डुबाती जा रही है. प्रदेश पर वर्ष 2021-22  में 2.95 लाख करोड़ रुपए का कर्ज हो चुका है. अब प्रदेश सरकार हर महीने औसतन 5000 करोड़ रुपए का कर्ज ले रही है.

सदन में कुर्ता फाड़ पॉलिटिक्स: कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढा ने BJP पर कपड़े फाड़ने के लगाए आरोप, उमाकांत बोले- कांग्रेस कर रही ड्रामेबाज़ी, असल जान का खतरा मुझे

भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश पर चढ़ाए कर्जे के ब्याज को चुकाने के लिए 2021-22 में 20 हजार करोड़ लगे और इस वर्ष 2022-23 में 22 हजार करोड़ से अधिक की रकम की आवश्यकता है. स्थिति यहां तक पहुंच गई है, जहां राज्य सरकार का कुल कर्ज राज्य सरकार के कुल वार्षिक बजट से अधिक हो गया है.

MP Assembly: सदन में बिना चर्चा के बजट और 11 संशोधन विधेयक पास, विरोध में कांग्रेस विधायक ने अपने कपड़े फाड़े, 5 दिन का सत्र 3 दिन में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

प्रदेश के खजाने की कमजोर हालत के बावजूद शिवराज सरकार नाटक नौटंकी, प्रोपेगेंडा और इवेंट में रोज लगी रहती है. पार्टी के कार्यक्रम में पैसा पानी की तरह बहा रही हैं. यह मध्य प्रदेश की जनता से सरासर धोखा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus