शब्बीर अहमद, भोपाल। कमलनाथ के अल्टीमेटम का अंतिम दिन (25 फरवरी) समाप्त हो चुका है। बावजूद इसके कांग्रेस मध्यप्रदेश में अब तक सिर्फ 65% मंडलम कमेटियों का ही गठन कर पाई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष 230 में से 150 विधानसभा सीटों पर ही मंडलम कमेटियां बन पाई। 25 फरवरी तक मंडलम कमेटी बनाने के अल्टीमेटम  जिलाध्यक्ष पूरा नहीं कर सके। इसके बाद कांग्रेस के कई जिलाध्यक्षों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ेः MP Politics Breaking: शिवराज सरकार की ‘जासूसी’ करेगी कांग्रेस, बीजेपी बोली- कांग्रेस के पिंड में ही जासूसी करना है 

दरअसल, पीसीसी चीफ कमलनाथ ( PCC Chief Kamal Nath) ने जिलाध्यक्षों को 25 फरवरी तक मंडलम कमेटियों का गठन करने का निर्देश दिया था। इतना ही नहीं, कमलनाथ ने  टारगेट पूरा नहीं करने वाले जिलाध्यक्षों को 26 फरवरी को इस्तीफा देने का फरमान दिया था।

इसे भी पढ़ेः हाथ की नस काटकर पुल से कूद गई 12वीं की छात्रा, बोर्ड का पेपर बिगड़ने से तनाव में छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम 

मध्यप्रदेश कांग्रेस जिला अध्यक्षों पर पीसीसी चीफ कमलनाथ के अल्टीमेटम का भी असर दिखाई नहीं दे रहा है। 17 फरवरी को कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्षों की बैठक ली थी। बैठक में कमलनाथ ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को चेतावनी दी थी कि 25 फरवरी तक मंडलम और सेक्टर की नियुक्तियां कर ली जाए। ऐसा नहीं करने वाले जिलाध्यक्ष 26 फरवरी को अपने इस्तीफे दे दें।

इसे भी पढ़ेः MP Panchayat Election: परिसीमन के बाद भोपाल में 35 नई पंचायतों का गठन, अब जिले में कुल 222 पंचायतें, पंचायत चुनाव में हो सकता है ‘खेला’ 

25 फरवरी बीत जाने के बावजूद भी कई जिलाध्यक्ष मंडलम और सेक्टर की नियुक्ति नहीं कर पाए हैं। अब तक सिर्फ 65 फीसदी मंडलम कमेटियों का ही गठन हो पाया है। इसे विधानसभा के हिसाब से देखें तो 230 मे से 150 विधानसभा सीटों पर ही मंडलम कमेटियां बन पाई है। कमलनाथ के अल्टीमेटम की डेडलाइन खत्म हो चुकी है और अब भी 35 फ़ीसदी मंडलम और सेक्टर की नियुक्ति नहीं हो पाई हैं।

इसे भी पढ़ेः भोपाल में हिट एंड रनः नशेड़ी युवक ने चार महिला आरक्षकों पर चढ़ाई कार, 200 मीटर तक घसीटता ले गया, तीन की हालत गंभीर

कांग्रेस सफाई देने में जुटी 

उधर कांग्रेस की तरफ से सफाई दी जा रही है कि जिलाध्यक्षों ने विधानसभा की सीमा तय करने वाले नक्शे भेज दिए हैं। बस नाम आना बाकी है। कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि कमलनाथ खुद सभी जिलाध्यक्षों की रिपोर्ट ले रहे हैं। जल्द सब जगह नियुक्ति की जाएगी। इधर बीजेपी नेता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कमलनाथ मंडलम सेक्टर के बहाने धीरे-धीरे कांग्रेस के भीतर दूसरे गुटों के जिलाध्यक्षों को हटा रहे हैंं।

इसे भी पढ़ेः UP Assembly Election 2022: सीएम शिवराज यूपी में करेंगे तूफानी चुनाव प्रचार, 2 दिन में यूपी की 6 विधानसभा में जनसभा को करेंगे संबोधित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus