राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आज फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस है. आज सभी साथी अपने दोस्तों को मित्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सीएम शिवराज को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं देते हुए कटाक्ष किया है. कमलनाथ ने सीएम शिवराज को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए शुभकामनाएं दी है.

कमलनाथ ने ट्वी करते हुए कहा, ”मित्र शिवराज सिंह जी, आपको मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए.” कमलनाथ ने आगे कहा, ”सौदेबाज़ी से बनी आपकी सरकार को यूँ तो 16 माह के क़रीब हो चुके है लेकिन इन 16 माह में प्रदेश की जनता को मैदान में, एक दिन भी कही भी आपकी सरकार नज़र नही आयी. जिस हिसाब से असंतुष्ट आपकी कुर्सी के पीछे निरंतर लगे है, पता नहीं आप कब तक अपनी कुर्सी को सुरक्षित रख पाते है. लेकिन उम्मीद करता हूँ जब तक आप मुख्यमंत्री रहे, प्रदेश की जनता से किये अपने वादों व घोषणाओं को पूरा करने का कुछ तो प्रयास करे.”

कमनाथ ने ये भी कहा कि ”कोरोना की दूसरी लहर में जनता ने आपकी सरकार के कुप्रबंधन का जो ख़ामियाज़ा भुगता है, उस पर राहत के कुछ तो प्रयास करे, आज फिर प्रदेश में माफिया राज लौट आया है, उसको लेकर अपने जुमलों पर अमल करे, आज जनता महंगाई से परेशान है, आज हर वर्ग परेशान है, उस दिशा में आप कुछ तो ठोस कदम उठाये.”

गौरतलब है कि दुनियाभर में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल फ्रेंडशिप डे 1 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है. आधिकारिक स्तर पर इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को मनाया जाता है. भारत और बांग्लादेश सहित कई अन्य देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं.

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत साल 1958 में हुई थी. कहा जाता है कि साल 1958 के अगस्त महीने के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. अपने दोस्त की याद में मरने वाले व्यक्ति के एक दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी. तभी से अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया था.

इसे भी पढ़ें ः Exclusive: इंदौर शराब कांड मामले में बार संचालकों सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, नकली शराब से हुई थी 5 की मौत