शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखा है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन स्कीम (old pension scheme) को फिर से बहाल करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने राजस्थान सरकार का उदाहरण पेश किया है। कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि सरकारी कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर असुरक्षित हैं। नई पेंशन बंद कर पुरानी पेंशन फिर से बहाल किया जाए। पुरानी पेंशन में सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
कमलनाथ ने लिखा है कि- नयी पेंशन स्कीम में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन नियत नहीं होने के कारण कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर असुरक्षित हैं। पेंशन कर्मचारियों की पूरे जीवनकाल में की गयी मेहनत का परिणाम है। इससे उन्हें अपनी मृत्यु पर्यन्त तक किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होती है। वे सम्मान के साथ जीवनयापन कर पाते हैं। सेवानिवृत्ति उपरांत प्रत्येक कर्मचारी तथा उसके जीवनसाथी की पेंशन पर ही निर्भरता रहती है।
नई पेंशन स्कीम के दुष्परिणामों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने हाल ही में नई पेंशन योजना को समाप्त कर दिया गया है एवं पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की कार्यवाही की गयी है। राजस्थान सरकार के उपरोक्त निर्णय को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अंगीकृत किये जाने हेतु प्रदेश के कर्मचारी निरंतर मांग कर रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक