शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार पर लगातार कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े छिपाने के आरोप लग रहे हैं. इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया है. मौत के आंकड़ो को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्विट करते हुए सरकार पर जमकर हल्ला बोला है. पूर्व सीएम ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे, हम समय-समय पर इन योजनाओं की वास्तविकता व फर्जीवाड़े को उजागर करेंगे.

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना से हुई मौतों के सरकारी आंकड़ो पर सियासत शुरु हो गई है. जिसको लेकर लगातार पूर्व सीएम से लेकर कांग्रेस नेता शिवराज सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. वहीं इसी मामले को लेकर शनिवार को कमलनाथ ने ट्विट करते हुआ कहा कि शिवराज सरकार ने इस महामारी में प्रदेश में कई योजनाओं की घोषणा की है. कोरोना से मृत प्रत्येक सदस्य को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि, अनाथ बच्चों को पेंशन व शिक्षा जैसी योजनाओं की घोषणा की गई है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना की इस दूसरी लहर में हजारों लोगों की मौतें हुई हैं और मौत का सरकारी आंकड़ा 7 हज़ार के क़रीब है. आख़िर बाकी लोगों को इन योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा.

सरकार की घोषणाएं सिर्फ कागजी और फर्जीवाड़ा
कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि सरकार प्रदेश में अभी तक कोरोना से हुई मौतों का सरकारी आंकड़ा जारी कर बताए कि इन योजनाओं के लिये प्रदेश में कुल कितने लोग पात्र है. उन्होंने कहा हम चुप नहीं बैठेंगे, हम समय-समय पर इन योजनाओं की वास्तविकता व फर्जीवाडे को उजागर करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि शिवराज सरकार की अन्य घोषणाओं की तरह यह घोषणाएं भी सिर्फ दिखावटी, कागजी व फर्जीवाड़ा है. वास्तविक पीड़ित ज़रूरतमंद लोगों को इस योजना का कोई लाभ मिलने वाला नहीं है.

कमलनाथ ने लिखा सीएम को पत्र
सीएम शिवराज सिहं द्वारा कोरोना मृतक के परिजनों को दी जाने वाली 1 लाख रूपए की अनुग्रह राशि पर भी पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर सवाल उठाएं हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए मांग की है कि कोरोना मृतकों के परिजनों को 1 लाख बजाए 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाए. जिससे पीड़ित परिवारों को समुचित एवं सम्मानजनक राहत मिल सके.

गौरतलब है कि प्रदेश में जारी कोरोना कहर की दूसरी लहर के बीच सीएम शिवराज ने फैसला किया है कि राज्य में अब कोरोना से मरने वालों के परिवार को सरकार की ओर से 1 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने बीजेपी विधायकों की वर्चुअल बैठक यह घोषणा करते हुए कहा कि जो व्यक्ति इस दुनिया में नहीं रहा उसकी पूर्ती को सरकार नहीं कर सकती, लेकिन सरकार की कोशिश है कि हर पीड़ित परिवार को कुछ न कुछ राहत मिल पाए.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें